Uttarakhand: पहाड़ में अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को धामी कर रहे दिन-रात काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश की महान जनता ने इतिहास में पहली बार किसी सरकार को दोबारा सत्ता में लाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का सम्मान तथा जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास हेतु हमारी नीति और नीयत, दिशा और लक्ष्य स्पष्ट है। इस लिए हम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
CM धामी ने CS संधु को निर्देश देते हुए कहा कि इन घोषणाओं पर 15 अप्रैल तक एक्शन नजर आना चाहिए। उधर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए हमला कर कहा कि, इस सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों का जीना हराम कर दिया है।
रिपोर्ट – अशोक कुमार
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: अमित शाह का उत्तराखंड दौरा तक, यहां जानें ब्योरा