उत्तराखंड: जहां किया भ्रष्टाचार, दोबारा वहीं हुई पोस्टिंग, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत पर गंभीर आरोप

देहरादून: उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पुष्कर सिंह धामी के लिए मुश्किलें तेज़ होती नजर आ रही है।विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सरकार के ही लोग पुष्कर सिंह धामी के लिए सरदर्दी बन चुके हैं।
चंद्रकांत भट्ट की दोबारा बहाली
बता दें भ्रष्टाचार के आरोप में अब शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का नाम सामने आ रहा है। वित्तीय अनियमिताओं के आरोप में 20 जुलाई को रुड़की सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को शहरी विकास निदेशालय से अटैच करके निलंबित किया था लेकिन फिर निगम में उसी पद पर दोबारा बहाली दे दी गयी, जहां उन्हें गंभीर आरोप की वजह से निलंबन झेलना पड़ा था।

हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा निदेशालय स्तर पर जांच
जानकारी के अनुसार चंद्रकांत भट्ट की जांच हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा निदेशालय स्तर पर की जा रही है। भट्ट को दोबारा उसी स्थान पर बहाल किए जाने पर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार मिटाने के दावों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। बता दें बीते सप्ताह गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अफसर आरके सेठ को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया, फिर बिना जांच के पूरे हुए आरके सेठ को प्रोन्नति देकर सितारगंज चीनी मिल का महाप्रबंधक बना दिया गया।
