उत्तराखंड: हल्द्वानी में टूट सकता है 50 हजार लोगों का बसेरा, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उत्तराखंड के स्थित हल्द्वानी के अतिक्रमण मामले में स्थानिय लोगों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। अब ये मामला अंततरराष्ट्रीय स्तर पर हैं। अब याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर याचिका दर्ज करा दी हैं। बनभूलपुरा के हजारों लोगों का जमीन से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। गुरवार को यानि 5 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी।
क्या है हल्द्वानी अतिक्रमण का पूरा मामला ये भी जानें
रेलवे के मुताबिक यह कहा गया है, कि उत्तराखण्डं मे स्थित बनभूलपुरा में रेलवे कि 29 एकड़ भूमी पर स्कूल ,व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल और 4,365 कच्चे-पक्के मकान भी है जहां लोगो ने अतिक्रमण किया हुआ हैं। लेकिन स्थानिय लोगो का ये दावा है। कि उनके पास वैध दस्तावेज है जो साफ तौर पर उनके वैध अधिकरों को दिखातें हैं। साथ में स्थानिय लोगो ने ये भी कहा हैं, कि वे नियमित रूप से गृह कर का भी भुगतान कर रहें हैं।