Advertisement

Uttarakhand: चारधाम यात्रा के दौरान गूगल मैप पर मिलेगी रूट डायवर्जन की जानकारी, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

Uttarakhand: चारधाम यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन की जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे चारधाम यात्रियों की यात्रा सुगम हो सकेगी। यातायात निदेशालय के अधिकारियों ने गूगल मैप के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी कार्ययोजना तैयार की है।

Advertisement

चारधाम यात्रा के दौरान अचानक मलबा आने, कोई हादसा होने या मौसम खराब होने की दशा में रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। लेकिन इसकी जानकारी कई बार यात्रियों को देरी से मिल पाती है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार यात्रा के दौरान अगर रूट डायवर्ट होगा तो तत्काल इसकी जानकारी गूगल मैप पर मिल जाएगी।

गूगल मैप पर देखकर यात्री दूसरे रास्ते से जा सकेंगे। इसके लिए यातायात निदेशालय में गूगल मैप के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। बैठक में तय किया गया कि यात्रा के दौरान किस तरह पल-पल की जानकारी गूगल मैप पर साझा की जाएगी। गूगल मैप की टीम ने यातायात निदेशालय में इसका डेमो भी दिया। यातायात निदेशक ने बताया है कि चारधाम यात्रा मार्ग किसी भी बाधा की जानकारी सबसे पहले पुलिस को मिलती है। इसलिए यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से जानकारियों को अपलोड किया जाएगा। यातायात निदेशालय का प्लान कुछ इस तरह है।

यातायात निदेशक ने बताया कि समय पर मार्ग बाधित होने की जानकारी मिलने से यात्री अपना रूट बदल सकेंगे। पिछले साल हुई चारधाम यात्रा के दौरान कई बार अलग अलग कारणों से रूट डायवर्ट किए गए। लेकिन जानकारी नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार यात्रा में ऐसी स्थिति नहीं बने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के मद्देनजर यातायात निदेशालय ने गूगल मैप की टीम के साथ मिलकर सुगम चारधाम यात्रा का प्लान तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: होली पर राशि अनुसार चुनिए अपना भाग्यशाली गुलाल-रंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *