Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी की सराहना की, कहा- धामी सरकार ने दी नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है। देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि में विकास परियोजनाओं को धामी सरकार ने नई ऊर्जा दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की एक खास केमिस्ट्री है जो समय समय पर नजर आती है। देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान उत्तराखंड के विकास के लिए निर्धारित नौ रत्नों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा जोर विकास के इन नवरत्नों पर है। प्रधानमंत्री ने इन नवरत्नों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि इन नवरत्नों की माला को पिरोने के लिए जो प्रोजेक्ट उत्तराखंड में चल रहे हैं, उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने नई ऊर्जा दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से चारधाम परियोजना पर तेज गति से काम हो रहा है। दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी काम जारी है।
जिससे देहरादून-दिल्ली के बीच सफर और आसान हो जाएगा। इसके साथ ही आने वाले 2-3 सालों में 16 हजार करोड़ की लागत से बन रही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन का काम पूरा हो जाएगा।पीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर उत्तराखंड में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। और उत्तराखंड की तस्वीर बदलने वाली इन परियोजनाओं को धामी सरकार नई ऊर्जा दे रही है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उत्तराखंड को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ