Uttarakhand: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 4 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में आगामी 24, 25, 26 और 27 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी का भी मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है।
जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि आगे मौसम साफ रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
रिपोर्ट – अशोक कुमार
ये भी पढ़ें:Uttrakhand: बागेश्वर में बंद मकान के अंदर मिले 3 सड़े-गले शव, खुदकुशी की आशंका