Uttarakhand: ‘लव जिहाद’ को लेकर बोले महंत रविन्द्र पुरी, कहा- ‘कम कपड़े पहनने से उन पर पड़ रही बुरी नजर’

पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर कम कपड़े पहनने को लव जिहाद का कारण बताया है। महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि महिलाएं और युवतियां सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों में अस्सी फीसदी अंग ढके कपड़े पहनकर आएं। जिससे उनपर किसी की गलत नजर नहीं पड़े।
लव जेहाद पर छिड़ी बहस के बीच पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने महिलाओं के कम कपड़े पहनने को इसका मुख्य कारण बताया है। महंत रविंद्रपुरी ने कहा है कि आज महिलाओं और युवतियों में आधुनिकता के नाम पर प्रदर्शन की होड़ लगी है। महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और मंदिरों में भी आने वाली महिलाएं और युवतियां प्रदर्शन करने में लगी हैं। जिससे समाज में लव जेहाद जैसी विकृति सामने आ रही है। महंत रविंद्रपुरी का कहना है कि इसे देखते हुए दक्षिण भारत के राज्यों और महाराष्ट्र के कुछ मंदिरों में कम कपड़े पहनकर मंदिर में आने पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित किया गया है।
महंत रविंद्रपुरी ने अपील करते हुए कहा है कि मंदिरों में श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहनकर आएं जिससे उनके अस्सी फीसदी अंग ढके हुए हों। महिलाओं के ड्रेस कोड पर धार्मिक संस्थाओं के हस्तक्षेप के विरोध में महिला संगठन पहले ही मुखर हैं। वहीं लव जेहाद के बढ़ते मामलों को लेकर भी देश और देवभूमि उत्तराखंड में बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सचिव के लव जेहाद के पीछे महिलाओं के अंग प्रदर्शन को वजह बताने से इस मुद्दे पर नए सिरे से बहस छिड़ने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश