OMICRON VARIANT को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट, शादी-विवाह और स्कूलों को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

देहरादून: उत्तराखंड सरकार omicron वेरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है. सरकार ने स्कूलों शादी-विवाह को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इमरजेंसी बैठक बुलाकर पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. राज्य में आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा. स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा और शादी विवाह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे.
नई गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीं दी जाएगी. वहीं, गुरुवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. 6 दिन में से 3 दिन ही बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जा रही है.
रोको-टोको अभियान फिर शुरू
बता दे कि देवभूमि में फिर से रोको टोको अभियान शुरू होने जा रहा है. शादी विवाह समारोह में कुल 200 लोग ही इकट्ठे हो सकेंगे और बिना मास्क वालों का चालान किया जाएगा. शादी विवाह में मेहमान और मेजबानों को मिलाकर ही 200 लोग इकट्ठा हो सकेंगे. ज्यादा लोग होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.