Advertisement

Uttarakhand: नरेंद्रनगर में 25 मई से शुरू होगी G-20 की बैठक

Share
Advertisement

टिहरी के नरेंद्रनगर में 25 मई से शुरू होने वाली G-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुँच रहे है। उत्तराखंड आगमन पर विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जा रहा है। नरेंद्रनगर में G-20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक होगी।

Advertisement

नरेंद्रनगर में 25 मई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय G-20 बैठक के लिए विदेशी डेलीगेट्स देवभूमि पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड आगमन पर विदेशी डेलीगेट्स का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया है। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मेहमानों का पारंपरिक छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। स्वागत से विदेशी मेहमान अभिभूत दिखे। कुछ देर डेलीगेट्स नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ उनके नृत्य में शामिल भी हुए। इसके बाद डेलीगेट्स नरेंद्रनगर पहुंचे जहां वेस्टिन रिसोर्ट में भी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ।

नरेंद्रनगर में G-20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक होगी। जिसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीरता से मंथन करेंगे। सम्मेलन के दौरान नरेंद्रनगर के ओणी गांव में विदेशी मेहमान पहाड़ के ग्रामीण परिवेश और मॉडल गांव का दीदार करेंगे। नरेंद्रनगर में होने वाली जी-20 की बैठक को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। सीएम ने कहा है कि इससे पहले रामनगर में जी-20 की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

सीएम धामी का कहना है कि बैठकों के जरिए राज्य को दुनिया में एक अलग पहचान मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 की बैठकों में देवभूमि  आने वाले विदेशी प्रतिनिधि अपने साथ राज्य की समृद्ध संस्कृति और अनूठे ग्रामीण जीवन के बेहतरीन अनुभव लेकर यहां से जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Uttrakhand: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें