Uttarakhand: रामनगर में मार्च के अंतिम सप्ताह में G-20 की बैठक, सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में होने वाली G-20 की बैठक की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि G-20 की बैठकों से दुनिया में उत्तराखंड की एक विशिष्ट पहचान बनाने का मौका है। इसलिए सभी स्तर पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में रामनगर में G-20 की बैठक होने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाली G-20 की बैठकों की तैयारी की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धू के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुक्त कुमाऊँ, डीएम ऊधमसिंह नगर और डीएम नैनीताल बैठक से जुड़े रहे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जी 20 की राज्य में आयोजित होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखण्ड की पहचान बनने का अच्छा अवसर है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का भी ये भी सुनहरा मौका है।
इसलिए सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। सीएम ने कहा कि बैठक में G-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधि प्रदेश में आएंगे। इसलिए एयरपोर्ट से उनके बैठक स्थल पर आने के मार्ग और ठहरने के स्थान पर व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहने पाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों को ये निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी ये अच्छा अवसर है। इसलिए जिन उत्पादों को व्यापक स्तर पर वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है, उनकी विशिष्टता की पहचान कर ली जाए।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सोमेश्वर में नजर आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी