Uttarakhand: ऋषिकेश में विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश में विदेशी युवती से छेड़छाड़ में असफल होने पर युवती पर जनलेवा हमले का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल विदेशी युवती को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। विदेशी युवती से छेड़छाड़ और हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश में भूतनाथ मंदिर के पास रशियन युवती के साथ सहारनपुर निवासी अनुज नाम के युवक ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। विरोध करने पर अनुज ने पत्थर से हमला कर युवती को गंभीर रुप से घायल कर दिया। अनुज ने पहले रशियन युवती से दोस्ती करने की कोशिश की। लेकिन युवती के मना करने पर उस पर पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का इलाज कराया।जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। विदेश युवती से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी एसएसपी पौड़ी सुखवीर सिंह ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ लज्जा भंग के प्रयास और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार रशियन युवती एंजलिना योग सीखने के लिए ऋषिकेश आई थी। ऋषिकेश में तीर्थाटन और पर्यटन के साथ ही योग सीखने के लिए देश के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी भी आते हैं। लेकिन बढ़ते पर्यटन और तीर्थाटन के साथ अपराध पर नियंत्रण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद होने के दावे करती है। लेकिन रशियन युवती के साथ हुई घटना ने पुलिस के सुरक्षा इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:UP: महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान, यहां का है मामला