Uttarakhand Election Result Live Updates: हार के बाद भी पुष्कर सिंह धामी होंगे राज्य के अगले CM

Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से हार चुके हैं। हार के बावजूद उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। मौजूदा वक्त में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं।
Uttarakhand Election Result Live Updates:
4: 55 PM- देहरादून से बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पुष्कर सिंह धामी समेत कैलाश विजयवर्गिय और प्रहलाद जोशी के साथ राजधानी देहरादून में प्रसे कॉन्फ्रेंस कर रह हैं।
3.51 PM – CM पुष्कर धामी हारे
उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी चुनाव हार गए हैं। उन्हें खटीमा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 हजार वोटों से हराया है।
3.31 PM – कांग्रेस हरीश रावत ने हार स्वीकारी
कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उत्तराखंड में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 17 और अन्य 5 पर आगे चल रही है।
पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे
पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी।
उत्तराखंड की चर्चित सीट
लालकुआं से हरीश रावत 9966 वोटों से पीछे। भीमताल से भाजपा के राम सिंह 1854 वोटों से पीछे। नैनीताल से से भाजपा की सरिता आर्य 3982 वोटों से आगे। हल्द्वानी से भाजपा उम्मीदवार जोगिंदर पाल सिंह रौतेला 4061 वोट से आगे।
Party Wise Trend List

हरीश रावत पीछे
उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर आगे चल रही है।

11: 05 AM – उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बननी तय। भाजपा 45 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 21 सीट और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त
10: 51 AM – 45 पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 21 और अन्य 4 पर आगे
10: 35 AM – बीेजेपी 43 सीटों पर चल रही है आगे, कांग्रेस को 21 सीटें, अन्य 5 सीटों पर आगे
9:22AM – भाजपा 23, कांग्रेस 22, अन्य 2 सीट पर आगे
8:55 AM- BJP 18 पर आगे, कांग्रेस 14 पर आगे
8:39 – बीजेपी 11 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे, अन्य 2 सीटों पर आगे
8:16AM – भाजपा 7 पर आगे, कांग्रेस 6 पर आगे
8:00AM – वोटों की गिनती शुरू
आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार, वोटों की गिनती कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होगी। गिनती से पहले मतगणना स्थल को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन कि सभी डोज लेने के बाद भी यदि किसी को बुखार या सर्दी जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसे काउंटिंग सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के हिसाब से सभी मतगणना अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड और दस्ताने दिए जाएंगे। 7 मार्च को एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी के लिए थोड़ा संघर्ष की बात की गई है। यहां पर बीजेपी को विपक्षी पार्टियों से कड़ा संघर्ष मिलने का अनुमान है।