बीजेपी नेताओं के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस का हल्ला बोल, बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों पर दर्ज कराएंगे मुकदमा

सूबे में कांग्रेस बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर थानों में मुकदमा दर्ज कराने का अभियान चलाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि कांग्रेस का ये अभियान आठ अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस को लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर है। और अपने हमले को और धार देने के लिए प्रदेश में कांग्रेस अब बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराने का अभियान चलाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि आठ अप्रैल से प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर अपने क्षेत्र के थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगे।
पीसीसी अध्यक्ष का कहना है कि इसके लिए पूरे देश के बीजेपी नेताओं के बयानों को खंगाला जा रहा है। करन माहरा ने कहा है कि कर्नाटक में राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह बीजेपी नेताओं ने कहीं भी विवादित बयान दिया हो, उस पर उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
वहीं कांग्रेस के इस अभियान को बीजेपी बौखलाहट करार दे रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि राहुल गांधी पर कार्रवाई से बौखलाई कांग्रेस, कानूनी प्रक्रिया पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, प्रदेश में कांग्रेस पहले ही भर्ती घोटालों समेत तमाम मुद्दों पर सरकार और बीजेपी को घेर रही है। और अब राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के जवाब में उत्तराखंड कांग्रेस, बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। ऐसे में सूबे में कांग्रेस बीजेपी के बीच सियासी जंग और तेज होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: सूबे में बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आकलन के दिए निर्देश