Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने की राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा, कही ये खास बातें

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय देहरादून में राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। जिसके तहत विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के प्रयास किये जाने। विभिन्न विभागों और राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन करने।

Advertisement

जिन विभागों का लक्ष्य के हिसाब से राजस्व प्राप्ति कम है। इसके कारणों की तलाश करने, जहां पॉलिसी में सुधार की आवश्यकता है, वो करवाई किए जाने। समेत कई अन्य निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। बैठक मेंमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए अप्रैल में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के सबंध में बैठक की जायेगी।

जिसमें सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी पूरी योजना बतायेंगे। जिन विभागों का अभी लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति कम है, मुख्यमंत्री ने उन विभागों के सचिवों को निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक इसको अधिक से अधिक बढ़ाने के प्रयास किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ऊर्जा, खनन एवं वन विभाग में राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए विभागों को विशेष प्रयासों की जरूरत है। साथ ही विभागीय सचिव राजस्व बढ़ाने के लिए इसकी नियमित समीक्षा करें ये निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: डॉ सोनिका ने लगाया जनता दरबार, अधिकांश समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *