Uttarakhand: चंपावत के सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम धामी, खड़ी होली कार्यक्रम में भी हुए शामिल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के सप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री मंदिर में आयोजित खड़ी होली कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के सप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां सीएम ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। मंदिर में आयोजित खड़ी होली के कार्यक्रम में भी सीएम धामी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पारपंरिक खड़ी होली के आयोजन में हिस्सा लेकर स्थानीय लोगों और लोक कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्निमाण के साथ ही मंदिर का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कुमाऊं में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड कॉरीडोर योजना पर काम शुरु किया है। जिसके तहत कुमाऊं क्षेत्र के चिन्हित 29 मंदिरों की रोड कनेक्टिविटी और सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चंपावत के लिए कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि सरकार चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। टनकपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित कर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के साथ ही विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि चंपावत की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ उन्हें मौका दिया है और वो जनता की उम्मीदें पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद तिथि तय