Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने एलटी चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

Share
Advertisement

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग के रोजगार मेले में एलटी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले आयोजित करने के लिए धामी सरकार की पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब पहाड़ की पानी और जवानी बेकार नहीं जाए इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।

Advertisement

देहरादून में सीएम आवास पर शिक्षा विभाग ने रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एलटी चयनित 1450 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ ही शासन और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाए अभ्यर्थियों को बधाई देते हुआ कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार का ये प्रयास है कि युवाओं को उचित अवसर और आगे बढ़ने का मौका मिले। पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी सेवाओं में शुरु किया गया भर्तियों का अभियान भी इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी काम नहीं आने की धारणा को बदला जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार जताया। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाए सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि वो राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहतर करने में अपना योगदान देंगे। सीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई क्योंकि पेपर लीक के मामलों के बाद पूरी पड़ताल के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय सरकारी विभागों में होने वाली में भर्तियों कोई गड़बड़ी नहीं हो इसे कठोर नकल विरोधी अध्यादेश के जरिए सुनिश्चित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विभागों में खाली पदों की भर्ती में तेजी लाई जाएगी। आयोग को भर्तियों के लिए समय पर विभागों से अधियाचन भेजा जाए इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को हर पंद्रह दिन में समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं । सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने को प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: चार धाम यात्रा की तैयारियों के बीच जोशीमठ के छावनी बाजार में चिंता बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *