Uttarakhand: बस हादसे की चपेट में आने से हुई जनहानि पर सीएम धामी ने जताया शोक

चंपावत में बस हादसे की चपेट में आने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की पोस्ट। टनकपुर (चम्पावत) में बस की चपेट में आने से हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता करते हुए इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया है। चंपावत जिले के टनकपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लेने कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या उपजिला चिकित्सालय पहुंची।
यहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगो का हालचाल जाना और उन्हें सरकार द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया।
वहीं उन्होंने माँ पूर्णागिरि से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की। बता दे कि उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में बड़ा हादसा हो गया। टनकपुर स्थित ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस थी जो सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई।
और कुचलता हुआ आगे निकल गया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। जबकि आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।
रिपोर्ट – अशोक कुमार
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट