उत्तराखंड: सीएम धामी ने अगले वर्ष से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें देने का ऐलान किया

उत्तराखंड: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में सभी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले वर्ष से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें देने की घोषणा की है। वहीं, महीनों तक बंद रहने के बाद कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए भी स्कूल खुल गए है।
मुख्यमंत्री धामी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र की नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही अगले पांच वर्षों के लिए उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए एक सौ अव्वल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का भी आदेश दिया है।
मालूम हो कि, मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए कंप्यूटर और अंग्रेजी शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।