Uttarakhand: अवैध अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, विकासनगर में अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई

विकासनगर में रविवार को UJVNL की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई । बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
विकासनगर में शक्तिनहर के किनारे अतिक्रमण कर बसी बस्तियों पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। बुलडोजर चलाकर उत्तराखंड जल विद्युत निगम, UJVNL की कब्जाई गई जमीन को खाली कराया गया। UJVNL ने शक्तिनहर किनारे की बस्तियों के 600 अतिक्रमणकारियों को रविवार सुबह 7 बजे तक अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया था।
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। लेकिन हाईकोर्ट से अतिक्रमणकारियों को राहत नहीं मिलने पर प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने का काम शुरु कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई डाकपत्थर से ढकरानी स्थित पांवटा रोड पुल तक की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने एहतियातन कई तैयारियां की। संभावित विरोध के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए। क्षेत्र में धारा 144 लागू रही। शक्तिनहर में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक पानी की सप्लाई बंद की गई। इसके साथ ही जल पुलिस की भी तैनाती की गई। अवैध कब्जे की जमीनों को खाली कराकर उन पर बिजली उत्पादन के लिए सोलर प्लांट लगाए जाने हैं। कुछ कब्जेधारियों ने खुद ही जमीन खाली कर दी है, लेकिन कई परिवार अभी भी जमे हुए हैं, जबकि निगम प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो भी निर्माण हटाया जाएगा, उसमें आने वाले खर्च को अवैध कब्जाधारी से ही वसूल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मौसम की मार से हरिद्वार में फसलों को नुकसान; तिलहन, दलहन, फूलों की खेती को भी नुकसान