Uttarakhand: रुड़की में बीजेपी कार्यालय का हुआ भूमि पूजन, सीएम धामी हुए शामिल

सीएम पुष्कर सिंह धामी रुड़की में बीजेपी के जिला कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का ये कार्यालय संगठन की गतिविधियों के साथ ही जनता की सेवा का भी केंद्र बनेगा।
रुड़की में भाजपा के संगठनात्मक जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी बीजेपी आज उत्कर्ष के नए आयाम छू रही है।
जो करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत से संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ये ध्यान रखें कि पार्टी के कार्यालय संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही जनता से जुड़ने के भी केंद्र होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड को देश का का अग्रणी बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। सरकारी कार्यालयों में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए 1064 नंबर जारी कर, विजिलेंस को कार्रवाई का जिम्मा दिया गया है। जिससे विभागों में बेवजह किसी काम को लटकाने की कार्यसंस्कृति में सुधार हो सके।
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने में जुटें। जिससे 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव से भी बड़ी जीत सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: दिव्यांग होप डेविड की टूटी होप, पढ़ें पूरी खबर