उत्तराखंड: अंकिता भंडारी के आरोपी गुजरेंगे नार्को टेस्ट से, सख्त सजा के लिए की जा रहीं तैयारियां

उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी केस को बीते हुए भले ही काफी समय बात चुका है लेकिन अंकिता का इंसाफ अभी पूरा नहीं हुआ है। दोषियों को अभी तक सजा नहीं हुई है। बता दें पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नार्को टेस्ट की मांग की थी कोर्ट में इस मांग को लेकर आवेदन दिया गया है। मंजूरी मिलते ही टेस्ट कराया जाएगा। नार्को टेस्ट किए जाने के बाद हत्याकांड की चार्ज शीट कोर्ट में पेश की जाएगी। सबूतों को पुख्ता करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए नार्को टेस्ट कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी का कहना था कि बेटी की हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए। वीरेंद्र भंडारी ने धरना देते हुए यह मांग की थी कि मेरी बेटी के आरोपियों पर सीबीआई से करवाई जाए।
पीड़िता के पिता ने इस बात पर भी जोर दिया था कि उन पर केस न लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन वे इस लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होनें साफ कर दिया है कि चाहे कोई भी कितना दबाव बना लें मैं अपनी बेटी के इंसाफ की गुहार अपनी अंतिम सांस तक लगाता रहूंगा और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर रहूंगा।