Uttarakhand: महीने भर में 16.5 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के किए दर्शन, पढ़ें पूरी खबर

राज्य में चारधाम यात्रा उत्साह के साथ चल रही हैं। अभी तक एक महीने में लगभग साढ़े सोलह लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम दर्शन किए हैं। सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग में जगह जगह SDRF और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उत्साह और उल्लास के साथ चल रही है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। अभी तक एक महीने में ही लगभग साढ़े सोलह लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए हैं। सबसे ज्यादा 5 लाख 60 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में 4 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।
तो वहीं गंगोत्री में 3 लाख 25 हजार और यमुनोत्री में लगभग 3 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ दर्शन के लिए पंजीकरण पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है। जिसके बाद केदारनाथ धाम के दर्शन के आ रहे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। खराब मौसम की चुनौती और कठिन चढ़ाई के बावजूद बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
लंबी लाईनों में लगकर लोग बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। सीएम धामी के निर्देश पर केदारनाथ में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग में NDRF, SDRF, और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो यात्रियों को सावधानी के साथ सुरक्षित यात्रा करने में मदद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंUttarakhand: सीएम धामी ने गिनाईं मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां