Advertisement

Amritpal Singh के उत्तराखंड पहुंचने का शक, अलर्ट मोड पर है पुलिस

Share
Advertisement

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की तलाश लगातार जारी है। पंजाब पुलिस इस मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है। बता दें कि पुलिस को शक है कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल पंजाब से भाग गया है। अब उत्तराखंड में भी इसका शक जताया जा रहा है जिसको लेकर उधम सिंह नगर हाई अलर्ट पर है। जिले भर में पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह सहित पांच आरोपियों के पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों पर लगवा दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने किसी भी व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की लोगों से अपील की है।

Advertisement

पुलिस ने की लोगों से अपील

आपको बता दें बता दें कि पंजाब पुलिस पर हमला कर अपने साथियों को छुड़वाने के एवं ख़ालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह, पपल प्रीत हरप्रीत, विक्रमजीत और हरजीत पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। जिसको लेकर पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं पंजाब से फरार आरोपियों को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है। इसी के चलते जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पांचों आरोपियों के पोस्टर लगाने का काम किया है साथ ही पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से किसी भी आरोपी के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी आरोपी को चरण देगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एसएसपी ने दी जानकारी

इस दौरान उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जिले भर में पंजाब से फरार चल रहे ख़ालिस्तानी समर्थक अमृत पाल सिंह को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर को इसलिए हाई अलर्ट पर है क्यों कि जनपद में पंजाब से कनेक्शन है जिसको लेकर जनपद की पुलिस हाई अलर्ट पर है। उधम सिंह नगर में पंजाब से फरार आरोपी अमृतपाल के साथ पांचों आरोपियों के पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया गया है।

(उधम सिंह नगर से अशोक कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Punjab: हुलिया बदलकर भाग रहा है अमृतपाल सिंह, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *