Advertisement

उत्तराखंड में आज से पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूल खुले, जानिए क्या हैं प्राइमरी स्कूलों के लिए गाइडलाइंस

Share
Advertisement

उत्तराखंड: राज्य में कोरोना वायरस के दौरान प्राथमिक विद्यालय लंबे समय से बंद थे। लेकिन आज से प्राइमरी स्कूल खुल गए है। महीनों तक बंद रहने के बाद कक्षा पहली से पांचवीं तक के लिए आज से स्कूल खुल गए। स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली गई है।

Advertisement

जानिए गाइडलाइंस

मालूम हो कि स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूल के तमाम संचालकों को कोरोना की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को निर्देश दिए है। इसके साथ ही, शिक्षा विभाग ने कुछ आदेश भी जारी किए हैं।

आदेश के अंतर्गत दिन में सिर्फ 3 घंटे ही कक्षाएं लगेंगी और सभी बच्चों को स्कूल में खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इसके अलावा स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, कार्यालयों, पुस्तकालयों, शौचालयों सहित पूरे परिसर की उचित सफाई सुनिश्चित करनी होगी। सभी के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

जानकारी के अनुसार, बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं, यह उनके माता-पिता पर ही निर्भर करेगा। जिसमें माता-पिता की परमिशन के बाद ही बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि आदेश में बताया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि इसके पहले रैज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जा चुके हैं।

वहीं, प्राथमिक विद्यालय खोलने के लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की थी। जिसमें सीएम की अनुमति के बाद राज्य में 21 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *