‘हिन्दी ख़बर महासंवाद’ में बोले प्रेमचंद अग्रवाल-‘कांग्रेस ने बातें बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया…’

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बुधवार यानी (7 जून, 2023) को हिन्दी ख़बर द्वारा महासंवाद का आयोजन किया गया था। इस महासंवाद में कई राजनीतिक हस्तियाें, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। इस कान्क्लेव का आयोजन देहरादून स्थित पैसिफिक होटल में किया गया।
कॉन्क्लेव में उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने देवभूमि के विकास पर अहम चर्चा की। प्रेमचंद जी ने दावा किया कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में 6 करोड़ से ज्यादा लोग आते हैं।
‘कांग्रेस ने बात बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया’
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में सिर्फ बातें बनाई है। इसके आलावा कांग्रेस ने देव भूमि में कोई काम नहीं किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को देवभूमि से एक विशेष तरह का लगाव है। बीजेपी ने अपने काम के दम पर जनता को विश्वास दिलाया। देवभूमि के लोगों ने बीजेपी को जिताकर विपक्षी पार्टियों का मिथक तोड़ दिया है। जिसका परिणाम अब उत्तराखंड वासियों को दिख रहा है। आज नालों का गंदा पानी गंगा जी में नहीं जा रहा है। साथ ही उत्तराखंड में रोड कनेक्टिविटी भी अच्छी हो रही है। उन्होनें कहा कि उत्तराखंड सरकार देवभूमि के पर्यटन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़ें: Pushkar Singh Dhami: हारकर जीतने वाले को ‘पुष्कर’ कहते हैं, 6 महीने में ऐसे पलट दी बाजी…