Advertisement

केदारनाथ के दर्शन करने 5 नवंबर को उत्तराखंड जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वहां करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन करेंगे और साथ ही श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। मालूम हो कि 2013 की बाढ़ में तबाही के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट सर्दियों के लिए 6 नवंबर से बंद होने वाले है।

Advertisement

पीएम मोदी श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे

दरअसल, साल 2013 में आई भीषण बाढ़ में यह समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद फिर से उसका निर्माण किया गया था। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन के अनुसार किया गया है। वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी सरस्वती आस्थापथ के आसपास चल रहे निर्माण कार्य और तमाम जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे।

परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से किया तैयार

इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरस्वती आस्थापथ (Saraswati Asthapath) और घाटों, मंदाकिनी आस्थापथ, तीरथ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर बने गुरूड़ छत्ती पुल के साथ-साथ कई तमाम अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, इन तमाम परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 180 करोड़ रुपये की लागत वाली कई और परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिसके अंतर्गत संगम घाट का पुनर्विकास, प्राथमिक उपचार और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, मंदाकिनी आस्थापथ लाइन प्रबंधन, साथ ही वर्षा से बचने के लिए स्थल और सरस्वती नगरीय सुविधा इमारत (Saraswati Urban Amenities Building) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *