हरिद्वार नगर निगम ने हरिद्वार घाटों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया

पुष्कर सिंह धामी सरकार घाटों की सफाई को लेकर सजग है। इसी क्रम में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पूरा होने के बाद बड़े पैमाने पर सफाई अभियान में, हरिद्वार नगर निगम (एमसीएच) ने मंगलवार रात हर की पैड़ी और आसपास के घाटों से लगभग 100 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया।
यह अभियान मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, घंटाघर, गौ घाट और रोडीबेलवाला क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में चलाया गया, मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती और सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर ने इस अभियान का नेतृत्व किया।
आधिकारिक अनुमान के अनुसार मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण और गुरुपर्व के अवसर पर लगभग 16 लाख भक्तों ने गंगा नदी में स्नान किया।
मेला खत्म होते ही एमसीएच ने युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया. घाटों की सफाई के बाद एमसीएच कर्मियों ने कीटनाशकों का छिड़काव भी किया। स्वच्छता अभियान में करीब 100 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर ने बताया कि मंगलवार रात से सफाई का काम शुरू हुआ और अभियान के बाद घाट पूरी तरह से साफ हो गए हैं।