Advertisement

Joshimath: कल से खुलेंगे जोशीमठ के सभी स्कूल, निर्देश जारी

Share
Advertisement

Joshimath: उत्तराखंड स्थित जोशीमठ में भू – धंसाव के बीच अब स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार जोशीमठ का मौसम खराब बना हुआ था, लेकिन आज मौसम ने करवट बदली है, जिसके बाद अब मौसम साफ बना हुआ है। इसके साथ ही जोशीमठ में होटलों के ध्वस्तीकरण का काम भी लगातार चल रहा है। ऐसे में कल यानि बुधवार से जोशीमठ के सभी स्कूलों को खोला जा रहा है। जिसको लेकर अब स्कूलों मे रहने वाले प्रभावितों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। 

Advertisement

बीते कुछ दिनों से जोशीमठ में आपदा से प्रभावित विद्यालयों को खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसी बीच यहां कुछ विद्यालयों में राहत शिविर बनाए गए हैं, जबकि कई बच्चों को राहत शिविरों में रखा गया है।

सिर्फ संस्कृत महाविद्यालय में चलेगा राहत कैंप

मामले में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ के कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा एक बैठक की गई। जिसके दौरान सिर्फ संस्कृत महाविद्यालय में राहत कैंप चलाने का फैसला लिया गया।  इसके साथ हीं शेष अन्य विद्यालयों से प्रभावितों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: फिल्म “Pathaan” ने तोड़े सफलता के रिकॉर्ड, खुशी से रो पड़ी दिपीका

दरअसल, राहत शिविरों में रहने वाले बच्चों के विद्यालय आसपास के क्षेत्र में हीं स्थित हैं। ऐसे में वह अपने विद्यालयों में ही पढ़ाई करेंगे। यदि कोई छात्र शहर से बाहर हो, तो उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। 

भू-धंसाव से तीन असुरक्षित विद्यालयों को किया जाएगा शिफ्ट

बताते चलें कि नगर में भू-धंसाव से तीन विद्यालय असुरक्षित हो गए हैं, जिनको अब दूसरे सुरक्षित जगहों पर संचालित किया जाएगा। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मारवाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मारवाड़ी और सिंहधार स्थित आदर्श विद्यालय भी शामिल हैं।विद्यालय

इनमें से आदर्श विद्यालय को संस्कृत महाविद्यालय में संचालित किए जाने का फैसला लिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर दो अन्य को किराये के भवन में संचालित किया जाना है। आपको बता दें कि इनमें 24 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनको बोर्ड परीक्षा देनी है, लेकिन वह यहां से बाहर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *