पिथौरागढ़ में ‘मुनस्यारी महोत्सव’ का शुभारंभ, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे जहां सीएम का भव्य स्वागत किया गया। बच्चों और महिलाओं ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और उत्पादों के बारे में जानकारी ली। अपने संबोधन में सीएम धामी ने मुनस्यारी के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए कहा कि यहां आकर समझ आता है कि क्यों ‘क्यों सार संसार, एक मुनस्यार’ की कहावत कही जाती है। मुख्यमंत्री ने मुनस्यार महोत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इन आयोजनों से स्थानीय परंपराएं सुरक्षित रहती हैं। और इसके साथ ही क्षेत्र की आर्थिकी को भी फायदा होता है।
सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार ने रोडमैप बनाया है जिससे 2025 तक उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।