कोविड के बढ़ते केस पर सरकार गंभीर, CM धामी बोले- 1 दिन में हमने 25000 टेस्टिंग की अनिवार्य

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयासरत है इस विषय पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और हम निरंतर इसकी समीक्षा कर रहे है वही तीसरी लहर को लेकर जिस तरह के की भी उपाय किए जाने हैं उसके दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही यह भी कहा कि 1 दिन में 25000 टेस्टिंग हमने अनिवार्य कर दिए हैं और एक सप्ताह के बाद हम पुनः समीक्षा करेंगे।
कोविड के बढ़ते केस पर सरकार गंभीर
उत्तराखंड में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने को लेकर सरकार ने सभी जनपदों को निर्देशित किया है स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कुछ केस ज्यादा आए हैं हमने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है टेस्टिंग बड़े स्तर पर करना हमने शुरू कर दिया है।
CM धामी बोले- 1 दिन में हमने 25000 टेस्टिंग की अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 25000 कोरोना के टेस्ट 1 दिन में किया जाए इसके साथ ही बॉर्डर पर रेंडम टेस्टिंग हमने शुरू कर दी है और इसके साथ ही जो अंतरराष्ट्रीय यात्री आ रहे हैं उनके लिए केंद्र की गाइडलाइन का पालन हम करवा रहे हैं जैसे वह एयरपोर्ट पर उतरते हैं तुरंत पहले उन्हें चेकअप करवाना है और अगर थोड़ी भी समस्या लगती है तो उन्हें आइसोलेट करने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा और इसके साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर हम सभी लोग कार्य कर रहे हैं भारत सरकार की भी यही मंशा है और प्रदेश सरकार भी इसको लेकर गंभीर है।
कोरोना की तीसरी लहर के बचाव हेतु सरकार ने चाक चौबंद बढ़ा दिया है हर रोज 25 हजार से ज्यादा टेस्टिंग के लिए सरकार ने निर्देश दिए है इसके साथ ही वैक्सीनेशन बड़े स्तर पर हो इसके लिए सभी जनपदों को निर्देशित कर दिया गया है।