
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। हमारी सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी सभी स्टेकहोल्डर से बातचीत कर फ़ाइनल ड्राफ़्ट तैयार करेगी। प्रधानमंत्री narendramodi के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य जारी है। केदारनाथ धाम में मंदिर प्रांगण के पुनर्निर्माण के साथ ही शंकराचार्या जी की भव्य और दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। उत्तराखण्ड के हर परिवार से लोग सेना और अर्धसैनिक बल के रूप में सेवा कर रहे हैं। पीएम के नेतृत्व में हमारे सैनिकों के मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। देश की ओर आँख उठाने वाले दुश्मनों को माकूल जवाब दिया जा रहा है।
उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता ने PM के नेतृत्व और उनके कामों पर मुहर लगाई
सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) बोले केंद्र और राज्य सरकार ने जितनी योजनाएँ बनाई वो सभी ग़रीबों के लिए बनाई। हर वर्ग हर क्षेत्र के लोगों हेतु विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं। सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति तक पूरी योजनाओं का लाभ मिल सके। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता ने PM के नेतृत्व और उनके कामों पर मुहर लगाई है। प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखण्ड में दोबारा से सरकार बनी। प्रदेश में इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या उम्मीद से ज़्यादा बढ़ रही है। सरकार सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए प्रतिबद्ध
आगे उन्होनें कहा कि साल 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल का होगा तब हम श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुद इस बात को कहा था कि यह दशक उत्तराखण्ड का होगा। 2025 में जब हम राज्य की स्थापना की रजत जयंती मना रहे हो तब तक हर प्रकार से हम भारत के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो जाए। यह जो 21वीं सदी का दशक है, यह उत्तराखंड का दशक होगा। इस दशक को उत्तराखंड का बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
Read Also:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश- माहौल बिगाड़ने वालों पर हो कठोरतम कार्रवाई