Advertisement

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट किए गए बंद, सर्दियों के लिए बंद किए गए पार्क के गेट

Share
Advertisement

दुर्लभ जीवों की प्रजातियां और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को समेटे गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के गेट सर्दियों के लिए बंद कर दिए गए हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क में इस साल दो लाख 90 हजार से भी अधिक पर्यटक आए। 694 विदेशी सैलानियों ने भी गंगोत्री पार्क में वन्यजीवन की छटा देखी। पार्क प्रशासन को लगभग 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। गंगोत्री नेशनल पार्क में समृद्धशाली जैवविविधता के साथ ही गंगोत्री गोमुख तपोवन ट्रैक, केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन और वासुकीताल ट्रैक देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

Advertisement

गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान दुर्लभ हिम तेंदुए, हिमालयन मोनाल, क्सतूरी हिरन, भरल, भूरे भालू और दुर्लभ प्रजाति की उड़ने वाली गिलहरियों का वास स्थल है। इन्हीं स्थलों की ट्रैकिंग और वन्यजीवों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क में आए। कोरोना काल के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क में इतनी बड़ी तादाद में पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों का आना काफी उत्साहित करने वाला रहा। अब इस साल सर्दियों के लिए पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं। पार्क के गेट अब चार महीने बाद एक अप्रैल 2023 को खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *