Advertisement

Dehradun: पौड़ी दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 90 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Share
Advertisement

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, “आज लगभग 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है।”

Advertisement

हम युवाओं की प्रतिभाओं का राज्य हित में उपयोग करना चाहते हैं: CM

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम युवाओं की प्रतिभाओं का राज्य हित में उपयोग करना चाहते हैं। हमने सरकारी विभागों के अनेक रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं और उन्हें जल्द से जल्द भरने का निर्णय लिया है। आगे भी जिन विभागों में रिक्त पद होंगे उन पर भर्तियां निकाली जाएंगी।

जनरल बिपिन रावत अभिभावक के रूप में हमेशा मेरा मार्गदर्शन थे: मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि आज धुमाकोट की पवित्र भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। इस भूमि को बाबा ताड़केश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त है। यहां के समस्त देवताओं को मैं करबद्ध प्रणाम करता हूं। यह पवित्र भूमि वीरों की है यहीं पर जनरल बिपिन रावत जी का जन्म हुआ था। उनके निधन की खबर सुनकर मैं और समूचा उत्तराखण्ड स्तब्ध हो गया था। वह एक जनरल के रूप में नहीं बल्कि एक अभिभावक के रूप में हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते आ रहे थे।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की बड़ी बातें…

आज हम सभी को मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि वीर शहीद जनरल बिपिन रावत जी के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए हम सहभागिता के साथ लगातार प्रयास करेंगे।

आज यहां पर लगभग 90 करोड़ की जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है। हम ग्रामोदय से उत्तराखण्ड उदय के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम युवाओं की प्रतिभाओं का राज्य के विकास में उपयोग करना चाहते हैं, जिसके लिए हमने सरकारी विभागों के अनेक रिक्त पदों पर विज्ञप्तियां निकाली हैं।आगे भी जिन विभागों में पद रिक्त होंगे उन पर विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी।

हम चाहते हैं कि प्रदेश के युवा मात्र डिग्री प्राप्त करने तक सीमित ना रहें बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से वह रोजगार देने वाले भी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *