Uttarakhand: कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल आज खुलेंगे, सरकार ने दिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश

नई दिल्ली: देश में लगातार घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए देश के तमाम स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। इसलिए उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने आज से स्कूल खोलने का फैसला किया है। बता दें कि राज्य में आज (सोमवार) से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में कोविड-19 (COVID-19)प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां पर दो शिफ्ट में स्कूलों को संचालित किया जाए। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) ने बिते मंगलवार 27 जुलाई 2021 को माध्यमिक छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है। जबकि प्राथमिक छात्रों (Primary Students) के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय राज्य सरकार (Government of Uttarakhand) द्वारा लिया जाना बाकी है।
दरअसल, राज्य में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए ही उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। हालांकि, कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए न केवल उत्तराखंड, बल्कि भारत के कई अन्य राज्यों ने भी स्कूल (School), कॉलेज (College) और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया है।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
मालूम हो कि उत्तराखंड राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) और एसओपी (SOP) जारी करेगी। बता दें कि राज्य के सभी स्कूलों को इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल आज स्कूल जरूर खुलेंगे लेकिन ऑफलाइन कक्षाओं के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति का फॉर्म जमा करना होगा।