उत्तराखंड में Congress ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, Ramnagar से चुनाव लड़ेंगे Harish Rawat!

उत्तराखंड: उत्तराखंड कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की सूची (Congress Candidates List) जारी की है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है, हरीश रावत (Harish Rawat) रामनगर से चुनाव लडेंगे।
देंखे सूची
सोमवार देर रात कांग्रेस (Congress) ने उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Election) के लिए अपनी नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में ग्यारह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) रामनगर (Ramnagar Constituency Uttarakhand) से चुनाव लड़ेंगे।
हरीश रावत को रामनगर से टिकट
आपको बता दें कि इस सूची में ग्यारह उम्मीदवारों के नाम हैं। साथ ही हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक हरीश रावत 28 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत की बदली जा सकती है सीट: सूत्र
इससे पहले कांग्रेस ने 70 सीटों में से 53 पर मुहर लगा दी थी। लेकिन पहली लिस्ट में हरीश रावत का नाम नहीं था जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब उनको कांग्रेस ने रामनगर से उतारने का फैसला किया है। फिलहाल सूत्रों के मुताबिक ये भी कयास लगाए जा रहे है कि हरीश रावत की रामनगर से सीट बदली जा सकती है।