हमारे मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला के विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों भी बांटे।कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि राज्य के विकास में सबको भागीदार बनना होगा और इसके लिए अनुशासित होकर काम करना जरुरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुशासन का सबक सीखना है तो सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों से सीखिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता बगैर अनुशासन के हासिल नहीं की जा सकती है।
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि राज्य का विकास किसी एक की नहीं बल्कि सबकी सामूहिक यात्रा है। इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करना होगा।