स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर सीएम धामी हुए गंभीर, पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

राज्य की स्कूली शिक्षा में सुधार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर रूख अख्तियार कर लिया है। सीएम ने स्कूली शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अफसरों को कई निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में गेस्ट टीचर के 2300 पद जल्द भरे जाने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा है कि हर जिले में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना की जाए। स्कूलों में आउटसोर्स के जरिए चतुर्थ श्रेणी के 3 हजार खाली पद भरे जाएं। सीएम ने कहा कि सभी सरकारी और अशासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को आने वाले शैक्षणिक सत्र में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों को ये निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें जल्द नियुक्ति दी जाए। अध्यापकों के मेडिकल और अध्यापिकाओं के मेडिकल, मैटरनिटी लीव या चाइल्ड केयर लीव के दौरान पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए। प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के जो पद खाली हैं, उन्हें भरे जाने के संबंध में जल्द ही आयोग को प्रस्ताव भेजा जाए।
शिक्षा व्यवस्था की गतिविधियां और ट्रांसफर की व्यवस्था ऑनलाइन की जाय। स्कूलों की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स, पीजीआई, स्कोर से संबंधित पोर्टल में सभी डाटा अपडेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है।