सीएम धामी ने पीएम मोदी से मानसखंड कॉरीडोर के लिए केंद्र की मदद का किया अनुरोध, रखीं ये बातें…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मानसखंड कॉरीडोर के लिए केंद्र की मदद का अनुरोध किया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने कॉरीडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना में वित्तीय मदद का आग्रह किया है। इससे साथ ही मुख्यमंत्री ने गैरसैंण के पास नए एयरपोर्ट के लिए भी केंद्रीय मदद मांगी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई मामलों पर केंद्र की मदद का अनुरोध किया है। संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण के काम तथा बदरीनाथ मास्टर प्लान की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम की तरह धार्मिक पर्यटन के लिए “मानसखण्ड क़ॉरीडोर” तैयार करने का काम शुरू किया गया है।
कॉरीडोर में ऐसे सभी पौराणिक धार्मिक क्षेत्र पर्यटन सर्किट से जुड़ेंगे, जो अभी तक मुख्यधारा में शामिल नहीं थे। इस कॉरिडोर को तैयार करने से स्थानीय स्तर पर पर्याप्त रोजगार की सम्भावना है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री से स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत वित्तीय मदद का अनुरोध किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े इन मामलों पर केंद्रीय मदद की अपेक्षा जताई।
गैरसैंण के पास चौखुटिया क्षेत्र में नये एयरपोर्ट के लिए केंद्र से मिले मदद
जलधाराओं के पुनर्जीवन के लिए मिशन मोड में केंद्र के सहयोग से बने कार्यक्रम
वर्षा पर निर्भर नदियों को ग्लेशियर आधारित नदियों से जोड़ने की बने योजना
मानसखंड क़ॉरीडोर के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत मिले वित्तीय मदद
फ्लोटिंग जनसंख्या के मद्देनजर वित्तीय संसाधनों के आवंटन में हो बढ़ोत्तरी
समारिक लिहाज से अहम ऑलवेदर रोड का सीमांत क्षेत्र तक किया जाए विस्तार
रेल परियोजनाओं में 50 % से अधिक हिस्सेदारी वहन करने की शर्त पर मिले छूट
मुख्यमंत्री ने सशक्त उत्तराखण्ड 2025 के लिए राज्य सरकार के रोडमैप को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। पीएम मोदी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने के लिये आमंत्रित किया।