उत्तरकाशी दौरे पर CM धामी, मनकामेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami in Uttarkashi) ने चिन्यालीसौर में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। CM धामी ने इस दौरान कहा कि मनकामेश्वर धाम में आकर भगवान से प्रार्थना की है कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, ये बिना किसी बाधा के संपन्न हो। महामारी चल रही है, इसपर नियंत्रण हो, सभी लोग स्वस्थ रहें।
आपको बता दें कि कल यानि बीते शुक्रवार को सीएम ने खटीमा के मेलाघाट में देवतुल्य जनता से संवाद किया था। उन्होनें इस दौरान राज्य में भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया। दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए है।
महामारी चल रही है, इसपर नियंत्रण हो: CM
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घर-घर में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे है। उन्होनें कल खटीमा में भी लोगों से संवाद किया। इस दौरान CM बोले यह चुनाव काम बनाम कारनामों का है। हमने एक तरफ काम किए हैं। दूसरी तरफ करनामे करने वाले लोग हैं जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और काले कारनामे काम किए हैं।