Advertisement

Chardham Yatra: बुधवार को स्थगित रहेगी केदारनाथ यात्रा, बर्फबारी के चलते लिया गया फैसला

Share
Advertisement

Chardham Yatra: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा जारी है। इसी बीच चारधाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी एक बड़ी चिंता बन चुकी है।

Advertisement

केदारनाथ में बर्फबारी बनी चिंता का विषय Chardham Yatra

उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा जारी है। जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंच रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ चारधाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी है। प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक के आदेश पर बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी।

बुधवार को केदारनाथ यात्रा रहेगी स्थगित Chardham Yatra

ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पुलिस महानिदेशक के आदेश पर बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी। ऋषिकेश, श्रीनगर से आ रहे यात्रियों को रोक दिया है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में भी यात्रियों को यात्रा से रोका जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों से खराब मौसम को देखते हुए सहयोग की अपील की है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते वहां किसी का भी रह पाना मुश्किल है। मौसम विभाग ने भी 2 व 3 मई के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया था। ऐसे में बुधवार को केदारनाथ में रुकना संभव नहीं है। इसलिए बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में सभी यात्रियों को रोका जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने कहना है कि सीमावर्ती जनपदों से भी यातायात रोका जा रहा है। केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद राज्य के डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे है।

इन जगहों पर रोके गए यात्री

  • गौरीकुंड
  • रुद्रप्रयाग
  • ऋषिकेश
  • श्रीनगर
  • तिलवाड़ा
  • अगस्त्यमुनि
  • गुप्तकाशी
  • फाटा
  • सोनप्रयाग

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *