उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र की व्यवस्था होने जा रही है लागू

गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र की व्यवस्था लागू होने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी 27 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड इस सिस्टम को लागू करने वाले देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।
राज्य में स्कूली शिक्षा को और जवादेह बनाने के लिए प्रदेश में गुजरात की तर्ज पर विद्या समीक्षा केंद्र की व्यवस्था लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे। इसके जरिए राज्य के सभी स्कूल ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ जाएंगे। जिससे स्कूलों में पढ़ाई के साथ बाकी व्यवस्थाओं की मुख्यालय स्तर से रेगुलर मॉनिटरिंग हो सकेगी।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम कार्यालय से भी स्कूलों की व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा सकेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गुजरात के बाद इस सिस्टम को लागू करने वाले उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य बनेगा।
राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए धामी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू कर सरकार ने इस दिशा प्रभावी पहल की है। और अब विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए सरकार अपने कदम और आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें : चार धाम यात्रा की तैयारियों के बीच जोशीमठ के छावनी बाजार में चिंता बढ़ी