Advertisement

Uttarakhand: 5 लाख लोगों को रोजगार देने का धामी सरकार का लक्ष्य, नए पर्यटन, धार्मिक स्थलों का किया जाएगा विकास

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami.

Share
Advertisement

धामी सरकार ने 5 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। पर्यटन, कृषि और उद्योग क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार रोजगार सृजन के साथ ही राज्य की जीडीपी दोगुनी करने का लक्ष्य भी पूरा करेगी।

Advertisement

उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य के साथ ही धामी सरकार ने राज्य में पांच लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई है। अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया है कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में तक विभिन्न गतिवधियों पर आधारित काम किये जायेंगे।

देवभूमि उत्तराखण्ड में हर साल 1 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु आएं इसकी कार्ययोजना पर काम चल रहा है। इसके लिए राज्य में नये पर्यटक और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के साथ ही अवस्थापना सुविधा के विकास पर खास ध्यान दिया जायेगा। होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जायेगा।इससे राज्य में 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री का कहना है कि 2030 तक सेब की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार ने 1500 से 2000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश करने का लक्ष्य रखा है,। जिससे 2500 करोड़ की अतिरिक्त जीडीपी बढ़ने का अनुमान है। इससे लगभग 30 हजार किसानों की आय में 10 गुना तक वृद्धि होगी। सीएम ने कहा कि इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार जरूरी तैयारी कर रही है। जिससे उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने और राज्य की जीडीपी दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़ें: सीएम ने कहा- चारधाम यात्रा को लेकर पूरी तैयारी, सड़क, परिवहन, ट्रैफिक की व्यवस्था की गई दुरुस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *