Advertisement

Uttarakhand: 36 योजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण, बेहतर भविष्य की रखी गई नींव

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी कालाढूंगी विधानसभा के लिए लगभग 95 करोड़ रूपए लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के जरिए क्षेत्र के बेहतर भविष्य की नींव रखी गई है।

Advertisement

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 95 करोड़ 9 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के जरिए क्षेत्र के बेहतर भविष्य की नींव रखी गई है। सीएम ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में विकल्प रहित संकल्प के साथ विकास योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि कालाढूंगी के 8012 परिवार 33 पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे।सीएम धामी ने कालाढूंगी विधान सभा के लिए कई घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत कालाढूंगी में उपमण्डी समिति की घोषणा की। साथ ही सीएम कालाढूंगी में स्थित ब्रिटिश कालीन फाउंड्री को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: देवभूमि में मजार बनाकर सरकारी जमीन हथियाने के मामले बढ़े, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *