Uttarakhand: लैंसडाउन का नाम बदलने का सीएम धामी ने किया ऐलान, चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन नगर का नाम देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर किए जाने का ऐलान किया है। चौबट्टाखाल में विकास योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ये ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को जरूरी प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चौबट्टाखाल के दौरे पर रहे। जहां सीएम ने क्षेत्र की लगभग 130 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। चौबट्टाखाल से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा के स्टालों का निरीक्षण किया और स्टालों पर लगे उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है वो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। सीएम ने कार्रदाई संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाएं गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के अंदर पूरी की जाएं।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने लैंसडाउन नगर का नाम देश के पहले सीडीएस रहे दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर किए जाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को जरूरी प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में चौबट्टाखाल क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणाएं भी कीं। सीएम धामी ने चौबट्टाखाल में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजने और राजकीय डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में स्टेडियम निर्माण का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कारागार विभाग के साढ़े तीन हजार रिक्त पदों को भरेगी योगी सरकार

अन्य खबरें