Advertisement

‘यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं डरती’, जनसभा में अखिलेश पर बिफरी अपर्णा यादव

अपर्णा यादव

File Photo

Share
Advertisement

गुरुवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव बाराबंकी सदर के मोथरी में जनसभा कर रही थी, इस जनसभा में अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। अखिलेश के नारे का जवाब उन्होंने खजुरगांव के जनसभा में दिया।

Advertisement

खजुरगांव में अपर्णा यादव ने कहा, ‘ यादव हूं, शेरनी हूं.. सपाइयों से डरती नहीं हूं। जंगल का राजा शेर होता है। मगर शिकार शेरनी ही करती है’।

यादव हूं, शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं डरती....जनसभा में अखिलेश जिंदाबाद के नारे सुन अपर्णा ने दिखाए तेवर

आगे उन्होंने कहा कि धर्मयुद्ध में भाजपा के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में कमल खिलाकर भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

खजुरगांव में अपर्णा यादव बिरादरी को साधने का काम किया। जनसभा में आए लोगों से अपर्णा यादव कहती हैं कि ‘राजपूतों की सेनाएं  जब युद्ध के लिए निकलती थी तो यादव लोग उनका नेतृत्व करते थे।

बता दें अपर्णा यादव हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई हैं, उनकी इस बगावत को लेकर जानकारों का मानना है कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी पर लगातार लखनऊ कैंट सीट के लिए दबाव बना रही थी, जिसके कारण वो भाजपा में शामिल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *