सोनीपत में आज पहलवानों की महापंचायत, ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो सकता है बड़ा ऐलान?

सोनीपत में रेसलर्स की महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में रेसलर वीनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान शामिल हुए हैं। इसके साथ ही बृजभूषण के खिलाफ बयान देने वाले रेफरी जगबीर सिंह भी बहुंचे हैं। जगबीर सिंह वो गवाह हैं, जिन्होंने पुलिस के सामने ये बयान दर्ज कराया है कि उन्होंने बृजभूषण को रेसलर्स के साथ गलत हरकत करते हुए देखा था।
बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर इस महापंचायत में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। आरोप लगाने वाले सभी पहलवान भी पंचायत में आए हैं। पहलवानों की बुलाई इस पंचायत में खाप पंचायतें भी शामिल हुई है। इस पंचायत में हरियाणा की सभी खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। खाप पंचायतें पहले भी रेसलर्स के सपोर्ट में महापंचायत कर चुकी हैं। खाप पंचायत के अलावा मीटिंग में किसान संगठन और महिला संगठन भी शामिल हुए हैं।
पहलवान चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने पहलवानों को 15 जून तक चार्जशीट फाइल हो जाने का भरोसा दिया है। ये भरोसा 7 जून को हुई खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मीटिंग में दिया गया था.। इससे पहले 3 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी।