यूपी सरकार की योजना से महिलाओं को मिला रोजगार, लाभार्थी ने सीएम योगी का किया धन्यवाद

योगी सरकार के राष्ट्रीय शहरी स्वरोजगार योजना मिशन से संभल में महिलाओं को रोजगार मिला है। जिसके तहत एक दीदी कैंटीन शुरु हुई है। डीएम ने कैंटीन का उद्घाटन किया। वहीं लाभार्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है।
डूडा द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी रोजगार मिशन के तहत स़ंभल तहसील में डीएम मनीष बंसल ने कैंटीन का उद्घाटन किया। उन्होंने शहरी इलाके में रोजगार के लिए दीदी कैंटीन को सरकार की बढ़िया योजना बताया है। वहीं कैंटीन में लोगों को खाने पीने को बढ़िया सामग्री मिलेगी कैंटीन में समोसा सिर्फ पांच रुपए में मिलेगा।
समूह के तहत महिलाओं द्वारा संचालित कैंटीन से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वहीं तहसील आने वाले वादकारियों कर्मचारियों और आगंतुकों को खाने पीने का सामान लेने को अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)