शादी के घर में मातम, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में पलटी, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में बारातियों से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली गड्ढे में पलट गई। जिससे 3 की मौत हो गई वहीं 8 लोग बुरी तरह घायल हैं। यह घटना मंगलवार की देर रात घटित हुई है।
तीन बारातियों की मौत
चकिया कोतवाली क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के पास जंगल मोड़ लेते वक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसके कारण ट्रॉली पर सवार बारातियों में से 3 की मृत्यु हो गई और 8 बुरी तरह घायल हो गए। दरअसल, शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव में रामप्रसाद को अपने बेटे की बारात लेकर कोतवाली क्षेत्र के ताला तेंदुई गांव में प्यारेलाल के घर जाना था। बारात में शामिल कुछ लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली से शादी में जा रहे थे। वनभीषमपुर गांव के पास जंगल मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई वहीं 8 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ सीओ रघुराज और थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से चकिया स्थित जिला संयुक्त अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान बिहार निवासी एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना है कि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल स्थानीय अस्पताल में अन्य आठ घायलों का उपचार जारी है। चंदौली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े: संभल में लव जिहाद, अनुराग ठाकुर बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, आरोपी गिरफ्तार