Water Corporation Scam: पूर्व मंत्री आजम खान की CBI कोर्ट में पेशी आज, 2017 में हुई थी FIR दर्ज

AZAM KHAN
UP यूपी के पूर्व मंत्री आजम Azam Khan खान की जल निगम भर्ती घोटाले Water Corporation Scam में आज पेशी होगी. आजम खान सीतापुर जेल Sitapur Jail में 2 साल से ज्यादा समय से बंद है. आजम खान की पेशी लखनऊ में सीबीआई कोर्ट CBI Court में होगी. पूर्व मंत्री को सीतापुर से लखनऊ लाया जा रहा है. यह मामला 1300 भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर चल रहा है.
88 में से 87 केसों में मिल चुकी है जमानत
आपको बता दे कि, जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. आजम खान पर 88 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 87 मामले में उनको जमानत मिल चुकी है. हाल में ही उन्हें 87वें मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. इस दौरान हाईकोर्ट ने आजम खान को लकेर कहा था कि, आजम ने सत्ता के नशे में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया था, लेकिन उम्र की वजह से जमानत दी जा रही है.
88वां केस बना मुसीबत
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री को 87 मामलों में जमानत मिल चुकी है. आजम खान के लिए नया 88वां केस बड़ी मुसीबत बना हुआ है. जिसमें उनको जमानत नहीं मिल रही है. इसलिए आजम खान को रिहाई नहीं मिल पा रही है. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ साल 2019 में बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज हुए थे.
साल 2017 में हुई थी FIR दर्द
गौरतलब है कि मामले में SIT चार्जशीट दर्ज कर चुकी है. मामला सपा सरकार के दौरान जल निगम में हुई 1300 भर्तियों में गड़बड़ी से जुड़ा है. जिसको लेकर साल 2017 में आजम खान पर FIR दर्ज हुई थी. जिसके बाद आजम खान की गिरफ्तारी हुई थी और जांच में दोषी पाए थे.