UP के मुज़फ़्फ़रनगर से हिंदूवादी संगठन ‘क्रांति सेना’ का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

Kranti Sena

Share

मुज़फ़्फ़रनगर: पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो पहली बार 11 अगस्त यानी बुधवार को देखा गया था। वीडियो के एक कथित हिंदूवादी संगठन ‘क्रांति सेना’ के होने का दावा किया जा रहा है।

वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि तीज के मौक़े पर कोई हिन्दू महिला ब्यूटी पार्लर में किसी मुस्लिम युवक से मेहंदी नहीं लगवाएगी।

हालांकि वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित मामले में शहर के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने भी FIR दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

मुज़फ़्फ़रनगर के नई मंडी थाने के एसएचओ अनिल कपरवान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “क्रांति सेना के 11 नामज़द और 20-25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मारपीट, धमकी देने, गाली गलौच आदि की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।”

वायरल हो रहे कथित वीडियो के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “संबंधित वीडियो की जांच की जारी है। वीडियो फ़ुटेज निकलवाई जा रही हैं। यदि कुछ भी ग़लत किया है तो संबंधित मामले में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। गौरतलब है कि रिपोर्ट एक स्थानीय दुकानदार की शिकायत के बाद दर्ज की गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *